September 7, 2024

Changing Scenario of Festivals in India

Spread the love

India is a land of festivals. It is a land of diversity and different communities of different religions live here. Our festivals and our culture of celebrating them amaze the whole world. Each festival in India has either a special astrological significance or a scientific basis. Do the festivals celebrated in present times really represent our culture? After all, why has the nature of our Indian festival changed so much? All of us together with ourselves and the government will have to make every effort to maintain the dignity of our festivals. ….. You can also share your thoughts and suggestions on this subject with us, so that we can follow the duty of maintaining the identity of festivals with the changing times.
SSKBHARAT NEWS :- EK KADAM SAKARATMAK BADLAAV KI AUR.

भारतीय त्योहारों का बदलता स्वरुप भारत त्योहारों का देश है। यह विविधता की भूमि है और विभिन्न धर्मों को मानने वाले विभिन्न समुदाय यहां रहते हैं। हमारे त्यौहार और उनको मनाने की हमारी संस्कृति पुरे विश्व को अचंबित करती है। भारत में प्रत्येक त्योहार का या तो एक विशेष ज्योतिषीय महत्व या वैज्ञानिक आधार होता है। क्या वर्तमान समय में मनाये जाने वाले उत्सव सच में हमारे संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते है ? आखिर हमारे भारतीय उत्सव का स्वरुप इतना क्यों बदल गया है ? हम सबको खुदसे और सरकार के साथ मिलके हमारे त्योहारों की मर्यादा को बनाये रखनेकी हर मुमकिन कोशिश करनी होगी। ….. आप इस विषय पर अपने विचार और सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं, जिसके चलते हम बदलते वक़्त के साथ त्योहारों की अस्मिता को बनाये रखने के कर्त्तव्य का पालन कर सके। SSK BHARAT

न्यूज: – एक कदम सकारात्मक बदलाव की और। JOIN WITH US
Facebook – https://www.facebook.com/SSKBharatNews
Instagram – https://www.instagram.com/sskbharatnews