December 21, 2024

Cause of Many Serious Diseases – Chemical Farming | SSK Bharat News

Spread the love

Whatever we are getting for eating and drinking like food grains, vegetables, milk, fruits and even water, all of them are under impact of toxic chemicals. Due to these, the immunity of people has decreased. Various diseases are catching up. The number of doctors and hospitals is increasing. Fatal diseases like cancer, heart disease, kidney, liver, paralysis etc. are becoming common. The main reason for this is the large-scale chemical farming in our country. To remove this problem, it is necessary to remove chemical farming and this will happen when we replace chemical farming with organic farming, which means every farming will be pure, chemical free. … It is our aim to promote organic farming and to tell our farmers about good alternatives with respect to the consequences of chemical farming and how to get rid of it permanently. We need your cooperation in this work.

अनेक गंभीर बीमारियों का कारण – केमिकल फार्मिंग दैनंदिन जीवन में इस्तेमाल होने वाला अनाज, सब्जी, दूध, फल और यहाँ तक कि पानी भी, जो कुछ भी हमें खाने-पीने के लिये मिल रहा है, उन सब पर जहरीले रसायनों का साया है। इनके कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट गई है। तरह-तरह के रोग जकड़ रहे हैं। डॉक्टरों और अस्पतालों की संख्या बढ़ रही है। कैंसर, हृदयरोग, किडनी, लीवर, पक्षाघात आदि जैसी घातक बीमारियाँ आम हो रही हैं। इसका सबका बड़ा कारण है हमारे देश में बड़े स्तर पर होने वाली रासायनिक खेती। इस समस्या को दूर करना है तो केमिकल फार्मिंग को दूर करना जरुरी है और ये तब होगा जब हम केमिकल फार्मिंग को ऑर्गेनिक फार्मिंग से बदलेंगे मतलब हर खेती शुद्ध होगी, केमिकल मुक्त होगी। … ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना और रासायनिक खेती से होनेवाले परिणामो को ध्यान में लेते हुए स्थायी रूप से उससे कैसे छुटकारा पाया जाये इसके लिए हमारे किसान भाइयो को अच्छे विकल्पों पर ले जाना यही हमारा लक्ष्य है। इस कार्य में हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।

SSKBHARAT NEWS : EK KADAM SAKARATMAK BADLAAV KI AUR. JOIN WITH US
Facebook – https://www.facebook.com/SSKBharatNews
Instagram – https://www.instagram.com/sskbharatnews